ठंड में सांस फूलने, पेट दर्द, सर्दी, जुकाम तथा बुखार से पीड़ित मरीजों की बाढ़ ।

0 159

बदलापुर(जौनपुर)
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इस समय सांस फूलने, पेट दर्द, खांसी, जुकाम तथा बुखार पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है! यूँ तो प्रति दिन तीन सौ से ऊपर की ओ पी डी में साठ मरीज ठंड से पीड़ित मिल रहे हैं! सीएचसी के चिकित्सक डा0 कोविदेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बढ़ रही ठंड के कारण कोल्ड डायरिया, सांस फूलने तथा बच्चों में खांसी, बुखार आदि की बीमारी पायी जा रही है! इन बीमारियों से निपटने के लिए उन्होंने बताया कि मुंह पर प्रथम दृष्टया मास्क लगाने के साथ ही ठंड से बचने के लिए मोजा, गर्म कपड़े, दस्ताना, मंकी कैप आदि का उपयोग करें! उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं जैसे एमाक्सीसीलिन, जेन्टामाइसिन, अमिकासिन, अजिथ्रोमाइसिन, पैरासीटामोल ,सिट्रिजिन तथा अस्थमा के मरीजों के लिए सालब्यूटामाल, आदि उपलब्ध हैं! अधीक्षक डा0 संजय दुबे ने बताया कि ठंड के समय में विशेषकर नवजात शिशुओं की देखभाल आवश्यक है! ग्रामीण स्तर पर आशा कार्यकर्ता गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत नवजात के घर जाकर उनकी जांच व देखभाल करती हैं! उन्होंने नवजात शिशुओं के अभिभावकों को बताया है कि ठंड में शिशुओं का बचाव आवश्यक है! इसके लिए सिर से लेकर पैर तक बच्चों को गर्म कपड़े में रखना जरूरी है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.