जिलाधिका.दिव्या मित्तल के निर्देश पर तहसील एवं नगर पालिकाओं में अलाव व कम्बल वितरण के संचालित किए गए

0 197

शीतलहर के दृष्टिगत D.M.दिव्या मित्तल के निर्देश पर तहसील एवं नगर पालिकाओं में अलाव व कम्बल वितरण के कार्य संचालित किए गए  जनता को मिली !

राहत कार्य 297 स्थानों पर अलाव, 6335 कम्बल वितरण, 115 लोगों के ठहरने हेतु 06 रैन बसेरा के अलावा 81 धान क्रय केंद्रों पर भी की गई अलाव की व्यवस्था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.