- प्रयागराज माघमेला पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान पर निष्काम सेवा भाव से संकिल्पित सिविल डिफेन्स वार्डेन्स जिलाधिकारी नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा के निर्देश पर सिविल डिफेन्स के सभी अधिकारी स्वयसेवको ने सासन प्रसासन के साथ मिलकर अपनी डियूटी निभाते हुए लोगों को सही मार्ग बड़े बुजुर्गों को घाट तक पहुंचाने भूले भटके लोगों तक यथा स्थान पर पहुचाने का कार्य बाखूबी निभाया संगम नोज पर लगे सिविल डिफेन्स के कैम्प मे चीफ वार्डेन की ओर से चाय वितरण किया गया सिविल डिफेन्स के स्व्यमसेवको के डियूटी पर तैनात रहे लोगों की प्रशंसा नियन्त्रक जिलाधिकारी संजय खत्री मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत मेला अधिकारी अरविंद चौहान अपर मेला अधिकारी कुम्भ विवेक चतुर्वेदी पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा जैसे आलाधिकारी ने किया वही सिविल डिफेन्स के डिप्टी डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी मेले मे आने वाले भक्तों सन्तो को कोरोना जैसे बिमारी से बचने के लिये उन्हें मास्क वितरण किया साथ ही पूरे मेला छेत्र को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए दुकानजी कोरोना स्वच्छता गंगा पर स्लोगन लिखे परिधान पहनकर पूरे मेला छेत्र मे घूमघूम कर लोगों को जागरूक करते रहे वही सिविल डिफेन्स के उपनियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा चिफ वार्डेन अनिल गुप्ता डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक सिद्दकी ए डि सी राकेश तिवारी एल के अहिरवार रवि शंकर दिवेदी दो पालियो मे 500 सेवको के साथ डेट रहे लोगो की सहायता मे फूलचन्द सुरेन्द्र यादव डिविजनल वार्डेन रौनक गुप्ता अपने स्व्यमसेवको के साथ पूरे मेला छेत्र मे घूम कर सहयोग करते रहे उपस्थित लोगों मे ज्ञानेश्वर शर्मा सुनिल गुप्ता सुधिर सक्सेना आशीष बाजपेयी सोनू निषाद जितेन्द्र सिह पूनम गुप्ता सुनिता शर्मा बन्दना सिह सन्तोष पाण्डेय रीना साहू पूनम निषाद रेशमा सिंह पंकज तिवारी सुधिर श्रीवास्तव सुधिर द्विवेदी सुधिर सक्सेना नगर छेत्र मे रेलवे स्टेशन बस स्टेशन चौराहे व सार्वजनिक स्थलो पर सुबह 4 बजे से अपनी अपनी डियूटी बाखुबी निभाते रहे यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया