छंगापुर गांव का चयन ग्रामीण पर्यटन विकास के लिए जल्द होगा चयन

0 103

बदलापुर(जौनपुर)
तहसील क्षेत्र के दो हजार से अधिक की आबादी वाली ग्रामपंचायत छंगापुर बहुत जल्द ही ग्रामीण पर्यटन विकास के अंतर्गत चयनित किया जाएगा ! इसके लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कवायद तेज कर दी है ! उन्होंने बीते वर्ष 6 दिसम्बर को वाराणसी के पर्यटन विभाग के मंडलीय अधिकारी को पत्र लिखा है! गौर तलब है कि आदि गंगा गोमती नदी के किनारे 2000 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायत छंगापुर में अति प्राचीन चौरेश्वर धाम मंदिर एक एकड़ की भूमि पर अवस्थित है! मंदिर में शिवलिंग अनादि काल से धरातल से आविर्भूत हुआ है छंगापुर के अगल-बगल के दो दर्जन से अधिक गाँव जैसे लेदुका, चंवरी, कटटेहरी ,बेलावा, बरबसपुर, देवरिया, दुर्गा पट्टी, आदि गांव के लोगों के श्रद्धालु सप्ताह में 2 दिन प्रतेक शनिवार व सोमवार को जलाभिषेक करने आते हैं!इसके अलावा श्रावण मास में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशालकाय मेला लगता है दूर दराज से आए श्रद्धालु भगवान शिव को जला अभिषेक करते हैं! चौरेश्वर धाम मंदिर ऐतिहासिक है! इसकी ऐतिहासिक को कायम रखने के लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने ग्राम पंचायत के उक्त स्थल को ग्रामीण पर्यटन विकास योजना अंतर्गत चयनित किए जाने के लिए पर्यटन विभाग को पत्र लिखा है! ग्राम प्रधान कंचन सिंह , अजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रधान बबऊ तिवारी आदि लोगों ने विधायक मिश्र से चौर्वेश्वर धाम मंदिर को पर्यटन विकास के लिए चयनित कराए जाने की मांग किया था! विधायक मिश्र ने बताया कि करछुलनाथ धाम मंदिर तथा प्राचीन पंच शिवाला मन्दिर बदलापुर के जीर्णोद्धार कराए जाने के लिए तहसील द्वारा भूमि व नजरी नक्शा पर्यटन विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है बहुत जल्द कार्य योजना बना कर शासन को धन आवंटित करने के लिए प्रस्तावित है!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.