बदमाशों द्वारा भाई की गोली मारकर हत्या के सदमे में चचेरे भाई की मौत, परिजनों ने कोहराम

0 138

 


*महराजगंज*
सुजानगंज थाना क्षेत्र के चेती पोखरा निवासी राम आसरे यादव उर्फ नन्हे को बीते एक सप्ताह पूर्व एक दुकान पर चाय पीते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था । वही परिजन अभी एक घटना को नहीं भुला सके थे शुक्रवार भाई की हत्या के सदमे में चचेरे भाई 52 वर्षीय सुहर देव यादव उर्फ जज की अचानक मौत हो गई । घटना से परिजनों में कोहराम मच गया जिससे लोगों का रो कर बुरा हाल है ।परिजनों ने बताया दोनों भाई में बहुत लगाव था जिस दिन हत्या हुई थी उसी दिन से सदमे में थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.