महराजगंज जौनपुर
क्षेत्र के कंधी स्थित बाबा कारसुल नाथ धाम आस्था का केंद्र है ।जिसके सुंदरी करण के लिए बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास से प्रस्ताव बनकर तैयार हो गया है ।विधायक ने बताया कि वर्षो से क्षेत्रीय लोगो की मांग थी जिसका सुन्दरी करण के लिए बदलापुर तहसीलदार द्वारा नजरी नक्सा तैयार कर प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेज दिया गया है जिसकी स्वीकृती जल्द मिल जायेगी । स्वीकृती मिलने के बाद ही सुन्दरी करण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा ।