मजलिसे बरसी मरहूम सैय्यद तौकीर हसन जैदी 21,जनवरी। शब में 7 बजे बा मुकाम इस्लाम का चौक बाजार बुआ जौनपुर
जौनपुर मजलिसे बरसी बराए इसाले शबाब सैय्यद तौकीर हसन जैदी इब्ने सैय्यद मुजफ्फर हुसैन जैदी मरहूम का आयोजन दिनाक-21 जनवरी 2023 को शब में 7:00 बजे इमाम बड़ा इस्लाम चौक बाजार बुआ पान दरीबा रोड जौनपुर में किया गया है जिस मजलिस को खिताब करेगे मौलाना वसी हसन खां साहब हाल मुकाम फैजाबाद बनिए मजलिस सैय्यद कबीर जैदी , लाडले जैदी और तमाम बरादरान ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादत में शिरकत की इस्ते दुआ की है!