वादी के घर पर ही फरार अभियुक्त की नोटिस किया चस्पा

0 184

महराजगंज (जौनपुर)

न्यायालय के आदेश पर उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह की मौजूदगी में कई अभियुक्त के खिलाफ नोटिस जारी करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने का आदेश जारी किया गया है जो अभियुक्त इस प्रकार हैं रामाआसरे गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी दुगौली को अपने ही पुत्र की हत्या में दूसरा पुत्र ही मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे न्यायालय में प्रस्तुत होने के लिए नोटिस जारी किया गया है जिसे घर पर पुलिस द्वारा चस्पा किया गया मजे की बात है की जिस मकान पर पर नोटिस चस्पा किया गया था वो मकान भी अभियुक्त के नाम नही है दूसरे मुकदमे में सुमित सिंह पुत्र विनोद सिंह ग्राम सभा रसीकापुर और तीसरे अभियुक्त सूरज चौबे पुत्र कोलाहल चौबे ग्राम सराय बिभार थाना तेजी बाजार को कई बार पुलिस द्वारा सूचना दी गई लेकिन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत ना होने के कारण न्यायालय द्वारा नोटिस जारी करके घर पर चस्पा कर दिया गया है एबीएस चौकी उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह कांस्टेबल संजय प्रसाद रविंद्र नाथ सिंह के साथ दुगौली में पहुंचकर कई बार दबिश दी गई लेकिन न्यायालय में प्रस्तुत ना होने के कारण 82 सीआरपीसी की फोटो कॉपी घर पर चस्पा कर दिया गया।प्रस्तुत ना होने पर आगे विधिक कार्रवाई चलती रहेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.