जौनपुर, दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महांमंत्री के प्रस्ताव पर जिला न्यायधीश वाणी रजंन अग्रवाल व जिलाधिकारी से विचार विमर्श कर वर्ष 2023 में विभिन्न तिथियों पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिला न्यायधीश की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 21 अप्रैल को आखिरी जुमा, 30 अगस्त को रक्षाबन्धन, 28 सितम्बर को बारावफात 23 अक्टूबर को दशहरा 27 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा 01 अवकाश 12 नवम्बर दीपावली (रविवार) को पड़ने के कारण दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ द्वारा प्रस्तावित 15 नवम्बर को अवकाश घोषित किया जाता है।
उच्च न्यायालय के कैलेण्डर के नोटस-10 में उल्लेख किया गया है कि जनपद न्यायधीश कैलेण्डर वर्ष-2023 के किसी 01 चतुर्थ शनिवार को न्यायालयों को कार्य के लिए खुले रहने की घोषणा करेंगे। न्यायालय के उक्त निर्देश के अनुपालन में माह फरवरी में चतुर्थ शनिवार को इस न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालयों में न्यायिक कार्य यथावत किये जायेंगे।