पुरानी पेंशन बहाली के लिए स्टेडियम में उडाए गए गुब्बारे और क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 हुआ संपन्न

0 133

 


कासगंज। जनपद मैं उ० प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज के सौजन्य से स्पोर्ट्स स्टेडियम पालीटेक्निक कालेज के पीछे कासगंज में पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, और सेवा नियमावली बनाए जाने की मांग गुब्बारों पर लिखकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजी गया इसके बाद पंचायत राज विभाग में तैनात कर्मचारियों का क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ किया। क्रिकेट जनपद कासगंज की तरफ से अमर कुमार की कप्तानी में और जनपद एटा की तरफ से व्रजेश कुमार की कप्तानी में शुरू हुआ। मुख्य विकास अधिकारी कासगंज ने सिक्का उछालकर और एक ओवर गेंद खेलकर मैच की शुरुआत की । मैच में सुनील कुमार लेगएंम्पायर , राजकुमार एम्पायर रहे एवं कमलेश कुमार ने मैच में कमैंटरी की ।मैच में कासगंज टीम ने बल्लेबाजी से शुरुआत की। कासगंज टीम 170 रन बनाकर पंद्रहवें ओवर में ओल आउट हुई और टीम एटा ने पंद्रह ओवर में 78 रन बनाए । टीम कासगंज को टीम एटा से 92 रन से जीत की घोषणा जिला पंचायत राज अधिकारी कासगंज और सहायक विकास अधिकारी पंचायत सोरों ने की अंत में सभी क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ियों को जिला पंचायत राज अधिकारी कासगंज ने ट्राफी और संगठन के प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को उच्च स्तर तक खेलने की बात कही इस अवसर पर जनपद कासगंज और एटा के सैकड़ों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.