प्रयागराज मे चल रहे विश्व के सबसे बड़े माघमेला मे कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये टिम हर सिविरो मे जाकर कितने कल्पवास कर रहे लोगों गिनती कोरोना की जानकारी के साथ फार्म भर कर कोई परेशानी दिक्कत हो तो स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करे वही प्रयागराज के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार समाजसेवी राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी लोगों को सिविरो मे पंडाल मे जाकर मास्क वितरण कर लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए मास्क अवश्य लगाये साथ ही जो भी सिविर मे बाहर से लोग आये उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे स्वास्थ्य विभाग नगर निगम मेला प्राधिकरण के कर्मचारी आपके सहयोग के लिए तत्पर है मेला छेत्र को साफ स्वच्छ बनायें रखें कुडा करकट एक जगह रखे डस्टबिन में डाले ईधर उधर न फेके जीससे पूरा मेला छेत्र साफ स्वच्छ बना रहे मेला छेत्र मे पालिथिन थर्माकोल के बने सामाग्री का इस्तेमाल न करे उसके स्थान पर कपडे के थैले कागज के ठोगे कप ग्लास पत्तल या मिट्टी के कुल्हण का हि प्रयोग करे घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं साथ ही लोगों को गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए लोगों से अपील कर रहे उसमें माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी सामग्री न डाले न दूसरे को डालने दे जिससे राष्ट्रीय नदी गंगा साफ स्वच्छ बनी रहे