बरईपार (जौनपुर)
मछली शहर कोतवाली के सहिजदरामपुर गाव की निवाशी वर्तमान समय मे लखनऊ शहर में रह रही
आराधना कुमारी पुत्री राघवराम निवासी आदिलनगर कल्यान थाना गुडम्बा जिला लखनऊ ने।
जिले में में फर्जी मुकदमें में फंसाकर उत्पीड़न किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा और पत्र में मांग किया कि मछली शहर कोतवाली के सहिजद रामपुर गाव की निवाशी छाया पाठक, राजेश पाठक तथा मुकेश पाठक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय। अराधना कुमारी ने पत्र में लिखा कि राजेश पाठक निवासी ग्राम सहिजदपुर ने अपनी जमीन हमे बैनामा किया उसके एवज में उनके खाते चार लाख 12 हजार रूपया उनके खाते में जमा किया और 88 नकद दिया गया, उन्होने स्वेच्छा से जमीन का बैनामा किया। और राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां धारा 164 के तहत बयान किया कि मेरी पत्नी छाया पाठक मुझे मारती पीटती थी कि सारी सम्पत्ति मेरे नाम कर दो, इसी डर से मै मुम्बई अपने दोस्त के यहां चला गया। राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां कलम बंद बयान कहा है कि मुझे अपनी पत्नी से डर लगता लगता है वह मुझे मरवा दे मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था। आराधना कुमारी का कहना है जब से जमीन का बैनामा हुवा है तभी से राजेस और उसकी पत्नी एक हो गए है अब अपनी जमनी हमसे वापश लेना चाहते है ।उसके लिए हर प्रकार का हथकंडा अपना रहे है ।उन्होंने प्रदेश शासन से माग किया है इसकी जांच करवाए जिससे उनकी सुरक्षा हो सके ।ये लोग कभी भी हमारे परिवारिक लोगो को किशी घटना में फसा देगे ।उन्होंने मुख्यमत्री के साथ
जिलाधिकारी जौनपुर पुलिश अधीक्षक जौनपुर को भी शिकायती पत्र लिखा है ।