मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा का भी पर्व है-मिथिलेश जी
संघ द्वारा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया
मछली शहर ।नगर के कायस्थआना मोहल्ले में स्थित एक विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
समारोह के प्रारंभ में भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर देश के प्रति सदैव समर्पित रहने का संकल्प दिलाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि और क्षेत्र बौद्धिक शिक्षा प्रमुख मिथिलेश जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता का भी पर्व है ।
जिस प्रकार लड्डू और खिचड़ी अलग-अलग खाद्य पदार्थों को मिला कर तैयार किए जाते हैं उसी तरह हिंदू धर्म को भी सशक्त बनाने के लिए ऊंच-नीच और जात पात का बंधन तोड़ना पड़ेगा तभी हिंदुत्व मजबूत होगा। हिंदुत्व मजबूत होगा तो निश्चित तौर पर हिंदुस्तान भी मजबूत होगा ।
समारोह को नगर संघचालक उमेश जी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर जी ने और संचालन नगर कार्यवाह अरविंद जी ने किया। जिला प्रचारक प्रभात जी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
समारोह की समाप्ति पर सैकड़ों लोगों ने सामूहिक तौर पर एक साथ सहभोज किया।