हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार

0 271

जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने नारायणडीह गांव निवासी युवक की हत्या करके शव को बगीचे में लगे टीनसेट के नीचे जलाने वाले गांव के ही रहने वाले दो ​अभियुक्त अनुपम यादव और राज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नारायणडीह गांव निवासी हिंदू इंटर कालेज के रिटायर्ड लिपिक रधुराज यादव के पुत्र विनोद यादव उर्फ हन्कू यादव 24 की हत्या कर शव को पुआल के सहारे जला दिया गया था परिजनों को इसकी जानकारी तब प्राप्त हुई जब सुबह किसी ने जले हुए शव को देखा। मृतक विनोद यादव 24 वर्ष घर पर ही रहकर खेतीबाड़ी का काम करता है। बुधवार की सुबह आठ बजे किसी ने जानकारी दी कि किसी ने युवक को नारायणडीह गांव के बरौलडीह के पास रामकुमार के बगीचे में टिन सेट के नीचे जलाकर मार दिया है।

 

परिजन मौके पर पहुंचे तो विनोद के शव का हाल देखकर दंग रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस ने गांव के ही रहने वाले दो युवको गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ शुरू कर दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.