महराजगंज(जौनपुर)
स्थानीय ब्लाक परिसर में बुधवार को आयोजित ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव’ कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य सच्चिदानंद यादव विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह व रविंद्र यादव ने कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है।
उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें।साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्य अतिथि के स्वागत में इंग्लिश मीडियम पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा बैंड बजा कर व बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह डायट प्रवक्ता ने कहां की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी।
अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार ने मुख्य अतिथि ब विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उमा नाथ यादव अध्यक्ष ने किया।आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह केशव सिंह रामस्वरूप जितेंद्र सुभाष राधेश्याम यादव सीडीपीओ गीता भारती रामलाल चौरसिया शोभनाथ यादव चंद्रप्रकाश देवानंद राजमणि जय नाथ प्रजापति शीला मंजू निधि मिश्रा रामा शंकर पाल रामपाल प्रतिमा सिंह सहित क्षेत्र के अध्यापक गण उपस्थित रहे।