जौनपुर। बकरी शहर कोतवाली क्षेत्र के सुजानगंज रोड पर प्राइवेट बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। सिकरारा थाना क्षेत्र के लोरिका गांव निवासी वैद्यनाथ का 22 वर्षीय पुत्र अमरजीत अपनी बाइक तीन सवारी सवार होकर सुजानगंज की तरफ के गोद भराई की रसम में शामिल होने जा रहे थे।
गुरुवार दिन के लगभग 11:30 एक निजी बस से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया तीनों को उपचार के लिए मछली शहर अस्पताल ले जाया गया। जिसमें दो अन्य भाइयों को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई और अमरजीत की हालत को गंभीर देख कर चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
परिजन अमरजीत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में गोद भराई की रसम को लेकर थोड़ी देर पहले खुशियां मनाई जा रही थी और बच्चों की किलकारियां सुनाई दे रही थी वही लड़की और लड़का पक्ष दोनों तरफ मातम छा गया।