जौनपुर। प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एवं कई कृषि विश्वविद्यालयो के कुलपति रहे प्रोफेसर कीर्ति सिंह के निधन पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोफ़ेसर कीर्ति सिंह कृषि के क्षेत्र में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता वह जौनपुर जनपद के रत्न थे। सेवानिवृत्त होने के बाद इस उम्र में भी व कृषि अनुसंधान एवं नवाचार के लिए सक्रिय रहे जो आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से प्रोफ़ेसर कीर्ति सिंह जी का गहरा नाता रहा और वह सदैव विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों का आतिथ्य स्वीकार करते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख को सहने की शक्ति उनके परिवारजनों को दे।
Leave A Reply
Cancel Reply