मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पर्यावरण विभाग जौनपुर के संयोजक बनें इरशाद ख़ान

आवो जड़ों से जुड़ें....

0 172

रिर्पोट विजय उपाध्याय खेतासराय शाहगंज

जौनपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अख़िल भारतीय कार्यकारिणी
सदस्य एवं मार्गदर्शक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आदरणीय भाई साहब श्री इंद्रेश कुमार जी के निर्देश पर।

 

एवं राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आदरणीय श्री
मुरारी दास जी व क्षेत्रीय संयोजक श्री अज़हरुद्दीन जी
की संस्तुति पर श्री सैयद सरफ़राज़ पहलवान संयोजक पर्यावरण विभाग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी 2023 को श्री इरशाद
ख़ान पुत्र मुख़्तार अहमद निवासी K-113 सारी जहांगीर
पट्टी जौनपुर को संयोजक पर्यावरण विभाग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जनपद जौनपुर नियुक्त किया गया।

 

श्री इरशाद ख़ान साहब को नये दायित्व की बधाई के साथ उनके उज्जवल कार्यकाल की मंगल कामना करते हैं।

सैयद सरफ़राज़ पहलवान
विशिष्ट सदस्य भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति एवं
संयोजक पर्यावरण विभाग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उ0प्र0

Leave A Reply

Your email address will not be published.