जौनपुर उत्तर प्रदेश के मोहल्ला बारादुआरियां में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नाजिम हुसैन के बी गर्ल्स इन्टर कालेज और अमन आई टी एण्ड कम्प्यूटर मैनेजमेंट स्कूल मे विद्युत विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह समाज सेवी द्धारा 9:30 पर संस्थान के प्रांगण में झण्डा रोहण किया गया उक्त अवसर पर संस्थान के उप प्रबंधक समर नाजिम रिजवी और स्कूल प्रिंसिपल नसीम जहां के साथ अमन आई टी के इंचार्ज शबीहुल हसन करते तथा सभी शिक्षक और छात्र छात्रा स्कूल में उपस्थित रहे स्कूल की बच्चियों ने राष्ट्रीय गीत पढ़ कर सलामी दिया !
इसके उपरांत आए हुए अतिथि समाज सेवी निखिलेश सिंह और अन्य शिक्षको ने गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने विचार रखे और छात्र छात्रा को बताया कि हम 26 जनवरी का पर्व हर साल क्यू मानते है !
साथ ही साथ आज की तिथि में एक पर्व है बसन्त पंचमी का भी है उसके बारे में भी छात्र छात्रा को बताया और उसकी भी हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते है! आप सब मन लगा कर शिक्षा हासिल करे क्यू की आने वाला दौर डिजिटल का दौर होने जा रहा है !
उक्त अवसर पर संस्था के वरिष्ट कर्मचारी प्यारेलाल, अभिभावक, मोहल्ले वसी समाज सेवक मोती यादव आदि लोग उपस्थित रहे!