जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर दरवेश अली खान गांव की रहने वाली वृद्धा महिला की जलने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी जगवती देवी 1 जनवरी को अलाव तापते समय झूलस गई थी। इस महिला को उपचार के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 27 जनवरी सुबह 10:00 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।