रामदेव मेमोरियल पीजी कालेज में पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

0 82

जौनपुर, रामदेव मेमोरियल पीजी कालेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर आजमगढ़ में यूजीसी पाठ्यक्रमानुसार बीएड बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं के लिए विशेष योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया।

जिसमे कालेज विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार एवम डीसी यादव जी ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यापर्ण कर योग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा।

योग शिविर के योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर में बी एड बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं को योगिंग जॉगिंग,सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, दण्ड बैठक सहित तमाम आसनों के साथ साथ भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, वाह्य प्राणायाम,अनुलोम विलोम सहित समस्त प्राणायामो का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।

 

इस मौके पर प्राचार्य डॉ अमरनाथ यादव अनिल यादव, रविन्द्र राम, माया सिंह, डॉ आदित्य सिंह,बरखू चौहान,मनीष कुमार, दिनेश कुमार, रणबहादुर,वरुण कुमार,संजय चौहान,रेनू यादव,नेहा राय, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.