जौनपुर मजलिसे बरसी रईसा बानो मरहूमा 6 फरवरी बरोज दोशाम्बा सब में 8 बजे बमुकाम इमाम बड़ा बड़ाघर बारादुआरीय में मुनकिद की गई है जिसमे सबसे पहले सोजख्वानी को अंजाम देंगे जनाब सैय्यद शबाब हैदर साहब अपने हमनवा के साथ उसके बाद पेश ख्वानी को दीगर शोहरा अपने अपने अंदाज में पेश करेगे मजलिस को खिताब करेगे आली जनाब मौलाना मोहम्मद मेहदी साहब बाद खत्म मजलिस अंजुमन अजादरिया कदीम नौहा मातम करेगी बनिए मजलिस अफरोज हुसैनी ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादत में शिरकत की गुज़ारिश की है!