सरकार हज़रत शेख़ अब्दुल रहीम शाह चिश्ती, सरकार हज़रत शेख़ काजी सलाउद्दीन खालील चिश्ती, उमरपुर, तारापुर कालोनी, स्थित दरगाह शरीफ पर उर्से कुल शरीफ घूम से मनाया गया मैके पर दस्तूर के मुताबिक मरहूम अब्दुल गफूर साहब के पूस्तेनी मकान से अपने कदीमी रास्तों से होते हुए !
सबसे पहले चादर मुबारक लाय गया उसके बाद दरगाह शरीफ चादरपोशी की गई दूरदराज इलाकों से पहुंचे हजारों की संख्या में जायरीनों ने सरकार अब्दुल राहीम शाह चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी लगाई दरगाह गद्दीनशीन सुफी शेख़ अब्दुल जब्बार वारसी साहब , उलमाये अहले सुन्नत की सरपरस्ती में हुजूर शमशुल उलेमा सुफी सन्तों के मिशन पर चलने वाले मौलाना कयामुदीन , मौलाना मुख्तर रज़ा बरेलवी , मौलाना सालिम चिश्ती , ने सरकार अब्दुल रहीम शाह चिश्ती के उर्से मौकद्ददाश पर खिताब किया अहले सुन्नत वल जामत को कादरी चिश्ती बरेलवी निस्बात पर कुर्बान हो जाने का पैगाम दिया
ख्वाजा गरीब नवाज सुफी सन्तो के इस प्यारे मुल्क भारत में अमन-चैन की दुआ की दरगाह गद्दीनशीन सुफी शेख़ अब्दुल जब्बार वारसी, ने खुसूसी दुवा की खादिम शेख़ मुन्ना चिश्ती दरगाह कमेटी सदर सबेआलम शेख़, नायाब सदर नजमे आलम शेख़ , रमज़ान अहमद ,खजन्ची निसार अहमद , सेक्रेटरी ताज मोहम्मद, मोहम्मद तालिब ,कारी असगर रज़ा कादरी अख्तर अली शेख़ मदारी , जिशान हैदर ,सोनू चिश्ती ,अजमे आलम , साहिल शेख , मोहम्मद रऊफ घेराऊ, चिराग शेख़