सवारी बन आटो में जबरन बैठे बदमाशों ने चालक को घोंपा चाकू, मोबाइल फोन छिनकर हुए फरार

0 130

जौनपुर/लाइन बाजार थाना अंतर्गत विशेषरपुर निवासी एक आटो चालक मुन्ना पुत्र स्व. प्यारे लाल 36 वर्षीय आटो चाला कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है। उक्त आटो चालक के कथनानुसार उसकी आटो में 5 फरवरी की शाम लगभग 8 बजे चार की संख्या में जबरन सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने उसे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गजना चलने को कह कर सवार हुए थे।

 

आटो चालक मुन्ना उन्हें अपनी आटो में सवार कर गजना छोड़ने के लिए जा रहा था कि गजना के पहले ही सुनसान रास्ते में वह चारो लोगों ने लूट के इरादे से आटो चालक मुन्ना को चाकू दिखा कर डराने धमकाने लगे।

 

आटो चालक ने बताया कि जब वह विरोध किया तो उन बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छिनना चाहा जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने मुन्ना पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। बदमाशों द्वारा मुन्ना पर चाकू से किए गये हमले में मुन्ना के पेट में बाये तरफ चाकू का गहरा घाव हुआ है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके पर फरार हो गए।

 

घटना की जानकारी मुन्ना के परिजनों को मिलते ही सभी मौके पर घटना स्थल पहुँच आनन फानन में घायल मुन्ना को जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया जा रहा हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.