जौनपुर शहर के मोहल्ला रोजा अर्जन के चर्चित सभासद साजिद अलीम और उनकी टीम ने कल शाम थाना जफराबाद में पाए गए एक अज्ञात शव जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी को अपनी टीम की मदद से बाबा भुंदरा शाह रहमतुल्लाह अलैह स्थित कब्रिस्तान में दफन करवाया।
थाना जफराबाद में मुकदमा संख्या 14/2023 धारा 304 ए के तहत एक अज्ञात शव पुलिस को मिला था पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि उक्त शव मुस्लिम समुदाय का है, जिसके बाद स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों ने जौनपुर में अज्ञात शव को दफन करने वाली संस्था के बारे में पता किया लेकिन जौनपुर में ऐसी कोई भी संस्था काम नहीं कर रही है, तो इस बात पर वह निराश हो गए, यह बात कहीं से साजिद अलीम सभासद को पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस वालों से राफ्ता कायम कर उक्त शव को पूरे इस्लामिक रीति रिवाज के बाद कब्रिस्तान पर दफन करवाया।
लोगो इस कार्य की सराहना की मौके पर थाना जफराबाद के दो पुलिसकर्मी शिवम पांडे ,सुजीत यादव तथा दानिश इकबाल, दाऊद खान, माज, आकिल आदि लोग उपस्थित रहे।