रोजगार मेला के माध्यम से 09 का चयन

0 131

जौनपुर 06 फरवरी 2023 (सू0वि0) – रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर (निकट नारायण नर्सिंग होम रासमण्डल होटल रिवर ब्यू के सामने) जौनपुर में किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की 05 कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यतानुसार प्रतिभागियों की कुल संख्या 116 थी, उक्त कम्पनियों के द्वारा साक्षात्कार उपरांत अभ्यर्थियों का शार्टलिस्टेट चयनितों की संख्या-09 रही।

 

जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किये जाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा रोजगार मेला‘ का आयोजन निःशुल्क किया जा रहा है।

रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, जीशान अली, रामसिंह मौर्य, हसन फात्मा, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय कुमार, चन्द्रशेखर प्रताप आदि उपस्थित रहें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.