महराजगंज (जौनपर )
मुखबिर की सूचना पर महराजगंज की पुलिस ने क्षेत्र के लोहरियांव नहर पुलिया के समीप एक युवक को अबैध तमंचा के साथ दौडाकर पकड़ लिया !गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा !
महराजगंज थाने के उपनिरीक्षक जंगबहादुर यादव हमराहियो के साथ वजहां तिराहे पर सदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना कि भटौली की तरफ से पैदल आ रहे एक युवक जो अपराधी किस्म का है जिसके पास अबैध तमंचा व कारतूस है !
पुलिस ने घेराबंदीकर लोहरियांव नहर पुलिया के समीप युवक को धर दबोचा !तलाशी लिये जाने पर युवक के पास एक अदद अबैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस मिला ! जिसने अपना नाम विद्यासागर यादव उर्फ गुड्डू पुत्र श्रीपति यादव निवासी भटौली थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर बताया ! जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया