पूरे पूर्वांचल में आज भी कायम है विमल छंगनलाल ज्वेलर्स शोरूम की विश्वसनीयता
रविवार को हुए लकी ड्रॉ में मोहम्मद इरफान को बाइक एवं रीना सिंह को मिली स्कूटी
Raghav Vishwakarma AKS News
जौनपुर। शहर के ओलन्दगंज स्थित विमल छंगनलाल ज्वेलर्स शोरूम पर रविवार को भव्य लकी ड्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पांच हजार रूपए तक खरीदे गए आभूषण स्वामियों का ड्रॉ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मशहूर सर्जन डा0 रजनीश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रतिष्ठान शुरूआत से ही अपनी विश्वसनीयता को कायम किए हुए है। शुद्धता एवं विश्वास ही इसकी पहचान है। यहां से खरीदे गए प्रत्येक सामान लंबे समय तक जस के तस रहते हंै। लकी ड्रा का उद्देश्य नाम कमाना नहीं बल्कि कमाई में बचे हुए धन को ग्राहकों के बीच खर्च करना है।
प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विमल सेठ ने कहा कि हमारे हरलालका रोड और ओलन्दगंज स्थित दोनों शोरूम पर सोने के आभूषणों की बनवाई पर पूरे पचास प्रतिशत की छूट है। शत-प्रतिशत की वापसी भी है। इसके अलावा पांच हजार की खरीद पर कूपन एवं प्रत्येक महीने लकी ड्रा का आयोजन होता है। दोनों प्रतिष्ठानों पर सोने-चांदी के अलावा डायमंड की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध है। शुद्धता ही हमारी परंपरा रही है। ग्रह नक्षत्र हेतु रत्न एवं उपरत्नों का विशाल संग्रह है। देश एवं विदेश के सर्वोत्तम कारीगरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट डिजाइन तैयार मिलते हैं।
इसके बाद ड्रॉ निकाला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार ओलन्दगंज के ही मोहम्मद इरफान को बाइक मिली। इसी तरह द्वितीय पुरस्कार रीना सिंह को स्कूटी, तीसरा कृपाशंकर सिंह को लैपटॉप चौथा मालती देवी को फ्रीज एवं पांचवें पुरस्कार विजेता को मिक्सर दिया गया। सारे पुरस्कार अतिथि द्वय द्वारा सौंपा गया। दस ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। भारी-भरकम पुरस्कार पाकर ग्राहक फूले नहीं समा रहे थे। उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। शेष आए सभी ग्राहकों को निराश नहीं होने दिया गया। उन्हें भी उपहार स्वरूप गिफ्ट भेंट किया गया।
आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर मोहित सेठ ने किया। इस अवसर पर राजकुमार मौर्य, कमला, रंजीत यादव, कवि जायसवाल, राजेश कुमार, स्वाती पाल, दीनानाथ दूबे, प्रेमलता, सरिता देवी, कुमुध सिंह, आशा देवी, अतुल यादव, किरन शर्मा, सरिता श्रीवास्तव, जय प्रकाश, श्रद्धा श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।