मजलिसे चेहलूम सैय्यद असगर हुसैन जैदी इब्ने सैय्यद नजीर हसन जैदी 26 फ़रवरी को 12:30 दिन मुनाकिद होगी

0 2,044

जौनपुर ! नगर के मोहल्ला बाज़ार भुआ पान दरीबा रोड जे डी इलेक्ट्रोनिक के समीप निवासी मरहूम अल्हाज सैय्यद असगर हुसैन जैदी इब्ने मरहूम सै.नज़ीर हसन जैदी मोतवल्ली अजाखाना शेख मो. इस्लाम मरहूम इस्लाम चौक बाजार भुआ की मजलिसे चेहलुम का आयोजन 26 फरवरी को दिन में 12:30 बजे  किया गया है I

 

जिस मजलिस को खिताब करेगे आली जनाब मौलाना सैय्यद ज़ाएर हुसैन नकवीं साहब किब्ला प्रयागराज इलाहाबाद

मजलिस का सिलसिला सबसे पहले सोजख्वानी से शुरू होगा जिसे अंजाम देते जनाब मेहदी हसन जैदी व उनके हमनवा उसके बाद पेशखवानी का सिलसिला शुरू होगा जिसको जनाब तनवीर जौनपुरी, जनाब एहतेशाम जौनपुरी साहब अपने अपने मकसूस अंदाज में मंजूमे नज़राने अकीदत पेश करेगे !

 

उसके फ़ौरन बाद प्रयागराज इलाहाबाद से तासरीफ ला रहे मौलाना साहब मजलिस को खिताब करेगे बाद खत्म मजलिस शहर की मशहूर व मारूफ अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजार भुआ नौहाख्वानी करेगी !

 

बनिए मजलिस सैय्यद अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट और सैय्यद शाहिद हुसैन जैदी ने  तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादत में शिकरत की गुज़ारिश है।

 

नोट: मस्तूरात की मजलिस मरहूम के गरीब खाने पर 10:00 बजे दिन में मोनाकिद होगी

 

सोगवारानः सै. अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट (बरादर) सै. शाहिद अख़्तर ज़ैदी से. आगा दिलवर जैदी, सै. साजिद हैदर जैदी, सै. मुख्तार मोहसिन ज़ैदी (पेसरान) व दुख़्तरान 6307812490, 8860119080, 7081744884

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.