अचानक आग लगने से चलती कार हुई खाक, कार सवार भाग कर जान बचाने में सफल,

0 124

जौनपुर: जौनपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक कार में अचानक आग लग जाने से वह धू धू कर जलने लगी। किसी तरह चालक ने कार को रोका और उसमे सवार सभी लोग अपनी जान बचा कर निकल कर भागे। जब तक लोग कार में लगी आग पर काबू पाते जलकर खाक हो गई। घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बताते हैं कि रोहित सिंह पुत्र रविंद्र सिंह नि 0 परियावा, लाइन बाजार, जौनपुर एक इंडिका कार UP 62/U 9607 में सवार होकर नेशनल हाईवे 31 से जौनपुर की ओर से प्रयागराज जा रहे थे कि कार जैसे ही पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर टोल प्लाजा के 20 मीटर आगे पहुंची कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और वह धू धू कर जलने लगी। चालक यह सब देखते ही फौरन कार को रोक दिया और उसमे सवार सभी लोग उतर कर बाहर की ओर भाग कर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना लोगो ने पवारा पुलिस को दिया।

मौके पर मय पुलिस फोर्स पहुंचे पवारा एसओ राजनारायण चौरसिया फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार ऐसे जल रही हो मानो आग का गोला बन गई हो। इस दौरान काफी भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई थी। आग की लौ इतनी तेज और ऊपर उठ रही थी कि अधिकतर लोग दूर खड़े होकर तमाशबीन बने नजर आए।

F

Leave A Reply

Your email address will not be published.