महराजगंज ब्लाक के राम नगर ग्राम प्रधान पद के चुनाव में सात लोगो ने किया नामांकन

0 122

महराजगंज(जौनपुर) महराजगंज ब्लाक के रामनगर गांव में प्रधान पद के चुनाव हेतु सातलोगों ने नामांकन किया नामांकन शांति पूर्ण रहा उक्त प्रधान पद अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है भारी पुलिस बल की तैनाती भी रही है।

छः नवंबर को प्रधान कलावती देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी जिसके बाद ग्राम पंचायत में त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था।सोमवार को पर्चा दाखिल कार्यक्रम में निशा देवी जड़ावती देवी प्रमिला देवी सुभराजी देवी सुनीता देवी मीना देवी इंदू देवी ने पर्चा दाखिल किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.