जौनपुर। मोस्ट इंस्पायरिंग लेडी अवार्ड 2023 की तीसरी ऑनलाइन वोटिंग प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर के बक्शा ब्लॉक में नियुक्त शिक्षिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने लगभग साढ़े सात हज़ार वोट पाकर प्रदेश में प्रथम तथा देश मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह वोटिंग प्रतियोगिता जनवरी से ही शुरू थी मगर शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने 6 फरवरी से जीरो वोट से स्टार्ट किया और लगातार बढ़त हासिल कर 16 फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता में 70वें नम्बर से शीर्ष द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देश भर से कई प्रदेशों की ऊर्जावान शिक्षिकाओं जिनमें बेसिक, माध्यमिक तथा हायर एजुकेशन से जुड़े हुए लोग थे उन सभी के बीच शीर्ष दो में स्थान प्राप्त प्रीति श्रीवास्तव अपने कार्यों से पूर्व में भी कई मुकाम हासिल कर चुकी हैं।श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर जनपद एवं प्रदेश के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है ।
इस क्रम में टीम एडुस्टफ़ उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जनपद जौनपुर की टीम ने शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव को बधाई दी एवं मोमेंटो देकर अभिनंदन किया ।इस कार्यक्रम में एडुस्टफ़ जौनपुर की जनपद एडमिन यामिनी सिंह, संध्या सिंह ज्योति श्रीवास्तव, ज्योति सिंह , सरिता यादव , रेनू आर्या इत्यादि कई ब्लॉक की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।