प्रयागराज मे एक महिने से चल रहे विश्व का एकमात्र माघमेला मे सासन प्रसासन के साथ मिलकर कर नियन्त्रक जिलाधिकारी के आदेशा अनुसार सिविल डिफेन्स के उपनियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा चिफ वार्डेन अनिल गुप्ता ए डि सी राकेश तिवारी जी के निर्देशानुसार पूरे मेला छेत्र के साथ साथ पूरे शहर मे सिविल डिफेन्स के सभी पोस्ट के अधिकारी डिविजनल वार्डेन आई सी ओ घटना नियन्त्रण अधिकारी पोस्ट वारडेन सेक्टर वार्डेन फायर फाईटर अपने अपने अधिकारीयो के निर्देशानुसार पूरे शहर के बस स्टैन्ड रेलवे स्टेशन सार्वजनिक स्थलो में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अपनी डियूटी बाखुबी निभाते रहे जिसकी सरहनीय कार्य की प्रशंसा की गयी
महाशिवरात्रि पर हर शिव देवालय मे भारी भीड़ को देखते हुए सिविल डिफेन्स के स्वयमसेवक उपस्थित रहे पूरे माघमेला मे कुछ सिविल डिफेन्स के सराहनीय कार्य देखते हुए प्रशासन के उच्चाधिकारियों नेप्रशंसा की जिसमें जो आये हुये भक्तों के जिनके परिवार के कुछ सदस्य बच्चे बिछड जाने पर उन्हे परिवार से मिलाना जिनके कपड़े गायब होने पर उन्हे कपड़े कम्बल नास्ता भोजन वितरण करना बिमार व्यक्ति को स्वास्थ्य कैम्प तक पहुंचाने भूले भटके लोगों का सहयोग करते रहे पूरे मेला को सकुशल
सम्पन्न कराने मे सिविल डिफेन्स की अहम भूमिका दिखी वही सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर डिप्टी डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी पूरे मेला छेत्र मे गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए स्वच्छता के प्रति पालिथिन के प्रति स्लोगन लिखे परिधान पहनकर अलग-अलग अंदाज मे घूम घूम कर जागरूक करते रहे जिसके लिये उन्हें चार संथाओ ने सम्मानित किया