दो गौ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक पिकअप में 8 गौवंश बरामद

0 101

जौनपुर थाना जलालपुर को प्राप्त  हुई  जानकारी के अनुसार यह सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप से दो गौ तस्कर तस्करी हेतु गौ वंश ले जा रहे है, इस बात को संज्ञान में लेते हुए थाना जलालपुर पुलिस द्वारा हौज टोल प्लाजा के पास से दो अभियुक्त 1- प्रद्युम उर्फ गणेश पटेल पुत्र गोरख पटेल नि0 जलालपुर माफी थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर 2- दीपक पासवान पुत्र रामचन्दर पासवान नि0 निवाव थाना दुर्गावती जनपद- कैमूर(भभुवा) बिहार को गिरफ्तार किया गया,

 

जिनके कब्जे से एक पिकप बिना नम्बर में क्रूरता से लदे हुए 06 राशि सांढ व 02 राशि गाय बरामद हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 40/23 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही उपरन्त अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त- का विवरण
1- प्रद्युम उर्फ गणेश पटेल पुत्र गोरख पटेल नि0 जलालपुर माफी थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर, उम्र 23 वर्ष
2- दीपक पासवान पुत्र रामचन्दर पासवान नि0 निवाव थाना दुर्गावती जनपद- कैमूर(भभुवा) बिहार उम्र 20 वर्ष
बरामदगी विवरण
1- 06 राशि सांड व 02 राशि गाय
2- दो अदद मोबाइल
3- 3550 रूपये नगद
4- पीकअप बिना नम्बर की

गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- उ0नि0 श्यामदेव सिंह थाना जलालपुर, जौनपुर ।
2- हे0का0 संजय यादव, हे0का0 संजय राय, हे0का0 ईश्वर चन्द्र तिवारी, व हे0का0 बृजेश प्रताप सिंह थाना जलालपुर, जौनपुर ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.