पी डी गुप्ता/अमन की शान
कछौना, हरदोई। होली पर्व के मद्देनजर कोतवाली कछौना में ग्राम प्रधान, नगर प्रमुख, सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व राजनैतिक पदाधिकारियों, गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर अपर पुलिस अधीक्षक पूजरी नृपेंद्र ने अपील की, होली का त्यौहार हर्षोल्लास, आपसी सद्भाव, शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने ग्राम वार ग्राम सुरक्षा समितियों व ग्राम वार समस्याओं के बारे में जानकारी ली। होली पर्व के त्यौहार में विवाद की संभावनाएं बनी रहती हैं जैसे समय से पहले होली जला देना, गलत मंशा से आगी लगा देना, कीचड़ फेंकना, महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी करना, शराब के नशे में हुड़दंग करना, शरारती तत्वों द्वारा गलत तरीके से छप्पर झोपड़ी आदि में होली डालना।
जबरदस्ती लोगों से चंदा वसूली करना आदि घटनाओं से विवाद पैदा होते हैं,जो बड़ी घटना का कारण बनते हैं। क्षेत्र में कच्ची शराब माफिया, नशीले पदार्थ बेचने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाई की जाएगी। होलिका दहन स्थलों पर पुलिस टीम की तैनाती की जाएगी। कोई जन समस्या व घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। अराजक तत्व व हुड़दंगियों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। अभिभावकों से विशेष अपील है छोटे बच्चों को नशे की हालत में बाइक न चलाने दे, कोई अप्रिय घटना होने पर होली का त्यौहार फीका हो जाता है। 8 मार्च को जनपद की समस्त देसी व विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, प्रमोद कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक, पुलिस टीम, क्षेत्र के नगर प्रमुख, सभासद गण रंजीत राव, धर्मेंद्र सिंह, मेराज मंसूरी, प्रदीप गुप्ता, प्रधान गण सुधीर कुमार गाजू, निर्भय राजवंशी, पूर्व प्रधान देवी शंकर शुक्ला, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सद्दीक, युवा नेता अशरफी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नृपेंद्र कुमार, प्रगतिशील किसान रंजीत सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।