बिजली विभाग के भ्रष्टाचार अधिकारियों से परेशान है जनता

0 92

ब्यूरो रिपोर्ट तामीर हसन शीबू

जौनपुर, जलालपुर थाना क्षेत्र के ध॑राव गांव के दिनेश शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जलालपुर के जे ई पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम फार न्यू झटपट योजना के तहत नया विधुत कनेक्शन लिया था। परन्तु आज तक न तो हमारे यहां मीटर लगाया गया। न ही कोई अधिकारी आया जब कि इसका बिल बराबर आते रहते हैं।

 

जबकि इसकी सूचना मैंने जिला अधिकारी जौनपुर एवं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दिया परंतु आज तक न तो हमारा मीटर लगा न तो कोई अधिकारी आएं ‌। सिर्फ वहा के जे ई के विपिन गुप्ता के द्वारा धन उगाही प्राईवेट लाइन मैनो से हर गरीब जनता को परेशान करने का कार्य बड़े ही धड़ल्ले से किया जा रहा है।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या आज ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को सूबे के मुख्यमंत्री का कोई भय नहीं है। जबकि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है।

 

कि हर गरीबों के घर में रोशनी हो। क्या बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारी यही रोशनी दे रहे। अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या इस गरीब परिवार को न्याय मिलेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.