बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा से तीन फीट के युवा छोटू राय ने कहा मैं आईएएस बनूंगा

खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पतरघट, सहरसा निवासी छोटू राय से डॉ अरविन्द वर्मा की भेंटवार्ता अगर, शिक्षा अच्छी हो तो गरीबी अवश्य दूर होगी - छोटू राय

0 126

बिहार न्यूज

खगड़िया। अगर, शिक्षा अच्छी हो तो गरीबी अवश्य दूर हो जायेगी। चार साल पहले बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से जनता दरबार में मिलकर कहे थे- मुझे नौकरी दिलवा दीजिए। इस पर उन्होंने कहा जाओ तैयारी करो, मिहनत करो, नौकरी के लिए अप्लाई करते रहो। तभी से मैं लगातार नौकरी के लिए प्रयास कर रहा हूं।

 

उक्त बातें, सहरसा ज़िले के पतरघट निवासी तीन फीट के 27 वर्षीय युवा छोटू राय ने बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा से कही। दरअसल, खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर छोटू सहरसा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसके चारों तरफ़ भीड़ लगी थी। इतने में विशेष जानकारी हेतु डॉ अरविन्द वर्मा ने युवक से वार्तालाप किया। इसी क्रम में छोटू ने कहा मैं पटना से आ रहा हूं। मैं बीसीए बी एड हूं, एस एस सी का मेंस परीक्षा देकर वापस घर जा रहा हूं।

 

यह पूछे जाने पर कि तुम्हारी ऊंचाई कम देखकर क्लास में बच्चे तुम्हें चिढ़ाते होंगे ? नहीं सर जी, चूंकि मैं पढ़ने में काफी तेज था इसलिए सारे बच्चे मेरा कद्र करते थे। तुम्हारे पिता जी क्या करते हैं ? इस पर छोटू ने जवाब दिया वो किसान हैं। क्या परिवार में सारे लोग नाटे हैं ? नहीं सिर्फ मैं ही हूं। तुम्हारा क्या लक्ष्य है ? पहले मैं छोटी मोटी नौकरी करुंगा, फिर आईएएस की तैयारी करुंगा। इस पर डॉ वर्मा ने कहा जब जुनून और जज्बा तुममे है तो तुम्हें अवश्य सफलता मिलेगी, गॉड ब्लेस यू।

डॉ वर्मा ने जब छोटू से पूछा बिहार में नशाबंदी लागू है, इसपर तुम्हें क्या कहना है ? उसने कहा मैं सिर्फ पढ़ाई करता हूं, मुझे इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं रहता है। मौके पर समाज सेवी चंद्रशेखर मंडल भी मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.