शिया महा सम्मेलन के मौके पर शिया मुस्लिम समाज के मसायल पर मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद नक़वी से वार्तालाप

पूर्वांचल स्तर का एक कार्यक्रम जौनपुर में जल्द ही आयोजित किया जाएगा ।

0 166


जौनपुर इमामबाड़ा आसिफी (बड़ा इमामबाड़ा ) लखनऊ में मजलिसे उल्मा ए हिन्द द्वारा आयोजित शिया महा सम्मेलन में शिराज़े हिन्द जौनपुर जहां पर काफी संख्या में शिया मुसलमान रहते हैं ,

 

यहां से भी काफी संख्या में मोमेनीन ने शिया महा सम्मेलन में लखनऊ पहुंच कर शिरकत की इस मौके पर जौनपुर अज़ादारी एसोसिएशन के महा सचिव तथा शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के सक्रिय सदस्य शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने लखनऊ में हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद नक़वी के जौहरी मोहल्ला आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और शिया मुस्लिम समाज की विभिन्न समस्याओं पर वार्तालाप की इस मौके पर उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद अली ज़ैदी भी मौजूद थे।

 

अली मंज़र डेज़ी एवं मोहम्मद नासिर रज़ा ने मौलाना कल्बे जवाद नक़वी एवं अली ज़ैदी को शाल एवं गुलदस्ता भेंट किया । और कहा कि जल्द ही एक कार्यक्रम पूर्वांचल स्तर का जौनपुर में आयोजित कराया जाएगा। शिया महा सम्मेलन द्वारा मिल्लत की एकता, शैक्षणिक, समाजिक, विकास के लिए प्रस्तुत ऐजेन्डा का समर्थन किया।

 

जन्नतुल बक़ीअ मदीना सऊदी अरब में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) की इकलौती बेटी हज़रत फात्मा ज़हरा ( स.अ) और दीगर आईमा (अ.स) के मज़ारात की तामिरे नौ (पुनर्निर्माण) के लिए विशेष दुआ की।।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.