इशरत हुसैन
जौनपुर। बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण नईगंज फीडर से सप्लाई होने वाली बिजली जो गुरुवार शाम से ही लापता है। इस फीडर से सप्लाई होने वाली बिजली सिर्फ वीआईपी कॉलोनी तारापुर में चमकती हुई दिखाई दे रही है।
गुरुवार रात्रि लगभग 8:00 बजे इस फीडर से नई गंज उमरपुर मुरादगंज सिटी स्टेशन अहमद खा मंडी पॉलिटेक्निक चौराहा रूहट्टा समेत दर्जनों क्षेत्र में बिजली गायब चल रही है जिसके कारण क्षेत्रवासियों की नींद हराम हो गई 18 घंटा लगातार विद्युत आपूर्ति बंद होने से पानी की हाहाकार मची हुई है।
हेल्पलाइन नंबर पर कल रात से ही फाल्ट होना बताया जा रहा है। शहरी इलाके के इस क्षेत्र में लाखों लोग पानी और हवा के लिए तरस रहे हैं।