पांच पत्रकारों के खिलाफ दर्ज हुई मारपीट की एफ आई आर।

0 1,207

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। लाइन बाजार पुलिस ने पत्रकार की तहरीर के आधार पर तीन नामजद दो अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। न्यूज़ ऑल एरिया के पत्रकार मिथिलेश यादव पुत्र महेंद्र यादव थाना लाइन बाजार को दी गई तहरीर पर आरोप लगाया है कि वह शनिवार के दिन डीएम ऑफिस के सामने समाचार कवरेज करने गया था।

उसी समय कुछ पत्रकार आए और उनसे आईडी कार्ड मांगा। महेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि जैसे ही उसका आईडी कार्ड लोगों ने देखा। आग बबूला हो गए और उसे मारा पीटा गया। लाइन बाजार पुलिस ने महेंद्र की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 132। 20 23 धारा 147 323 पंजीकृत कर लिया।

 

इस मुकदमे की विवेचना चौकी प्रभारी मियापुर द्वारा शुरू कर दी गई है। बड़े आश्चर्य की बात है कि पत्रकार और सांसद के अंगरक्षक से हुई मारपीट का मामला तो प्रकाश में आया था लेकिन पत्रकार और पत्रकार के बीच हुई मारपीट की भनक जरा सी भी लोगों को नहीं हुई।

 

फिलहाल तीन नामजद पत्रकार के साथ दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है जो शहर में पत्रकारों के बीच  चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.