रामनवमी त्यौहार के दृष्टिगत अयोध्या धाम मे ट्रैफिक डायवर्जन

0 86

ज़ीशान मेहदी ब्यूरो चीफ

1.गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए परिक्रमा मार्ग एंव बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग से महोबरा होते हुए परिक्रमा मार्ग से जायेंगे।

2-विद्याकुण्ड से रायगंज जैन मन्दिर की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से बाईपास से जाएंगे।

3.साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी बाईपास से अपने गन्तव्य को जाएंगे।

4.लकड़मंड़ी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
लकड़मंड़ी चौराहा से फोरलेन बाईपास की तरफ से जाएगें।
5.बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए जाएंगे।

 

नोट- उक्त ट्रैफिक डायवर्जन दिनांक 22.03.2023 को प्रातः 06.00 बजे से 27.03.2023 को समय 23.00 बजे तक या भीड़ की स्थिति के अनुसार लागू रहेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.