प्रेमी के चक्कर में पति को दिया तलाक प्रेमी प्रेमी ने भी दिया धोखा

0 675

रिर्पोट पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद की एक युवती को जौनपुर शहर इलाके की मोहल्ला शास्त्री नगर के युवक से फोन पर दोस्ती हो गई। युवक से दोस्ती कुछ इतनी परवान चढ़ी की दोनों मिलने लगे। इतना ही नहीं किशोरी युवक को लेकर अपने घर और रिश्तेदारों के यहां घूमने लगी।

 

इस युवक के प्रेम में इतनी दीवानी हो गई कि उसने अपने पति से तलाक ले लिया। जबकि इस किशोरी के पास एक बच्ची भी है। दोनों का मिलना जुलना कुछ इस कदर बढ़ गया कि दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए तैयार हो गए। लेकिन समाज की ऐसी तलवार चली की युवक के घरवालों ने शादी का विरोध शुरू कर दिया।

 

युवक भी कुछ कम नहीं निकला वह सारे मजे लूटने के बाद जब घरवाले विरोध करने लगे तो किशोरी से किनारा करना शुरू कर दिया। किशोरी ने देखा कि वाह वाह उसके हाथ से निकल रहा है तब उसने आव देखा ना ताव देवरिया से सीधे जौनपुर आ गई। पहले तो वह युवक के घर पहुंचकर शादी का प्रस्ताव रखा। और जब बात ना बनी तो उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया।

 

कोतवाली पुलिस द्वारा युवक विकास बिंद पुत्र राजेश कुमार बिंद निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली को बुलाकर दोनों पक्षों का मामला सुना और सुला समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन विकास के घर के लोग अभी भी असमंजस में पड़े हुए हैं। देवरिया जनपद से आई यह किशोरी अभी भी इधर उधर टक्कर मार रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.