रेलवे सुरक्षा बल ने टिकट दलाल को दबोचा

0 766


जौनपुर। जौनपुर जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी ने सहयोगी जवानों के साथ मुखबिर की सूचना पर टिकट दलाल को रेलवे के भविष्य और भूत के टिकटों के साथ गुरुवार को दबोच लिया और उसे रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं में निरुद्ध करने के बाद चालान कर वाराणसी न्यायालय भेज दिया।

 

पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में हमराह स्टाफ प्रबल ने प्राप्त डाटा एवं मुखबिर खास की सूचना पर उपदेश यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव उम्र 23वर्ष निवासी अहमदपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर को अवैध रूप से रेलवे के ई टिकट का व्यापार करते रहने के कारण बड़ी चतुराई से जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

 

 

आरोपी टिकट दलाल उपदेश यादव के विरुद्ध आर पी एफ पोस्ट पर मु0 अ0 सं0 71/23 U/S 143 R A पंजीकृत कर अभियुक्त के पास से 21पर्सनल यूजर आईडी से बने भविष्य के 83 टिकट बरामद कर जिनकी कीमत 129674.85।रु वा पास्ट के 09 टिकट कीमत ₹ 17118•25 टोटल कीमत 146793.10 बरामद कर चालान किया और वाराणसी न्यायालय भेज दिया। आरपीएफ के प्रभारी निरक्षक ने बताया कि आरोपी टिकट दलाल के पास से कोई साफ्टवेयर बरामद नहीं हुआ है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.