पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना इसी थाना क्षेत्र के तारसणा गांव निवासी संजय बनवासी 30 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद बनवासी रविवार दिन के लगभग 2:00 बजे अपनी बाइक से जा रहा था।
उसी समय सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। बाइक से टक्कर लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी क्रम में रविवार के दिन केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुरकी गांव निवासी सरफराज अहमद अपनी पत्नी जमीला बेगम उम्र लगभग 50 वर्ष के साथ बाइक से नौपेडवा अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे। उसी समय बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।