सिपाही ने शादी का झासा देकर युवती से किया दुष्कर्म

0 83

जौनपुर। सुजानगंज थाने में तैनात सिपाही ने बलिया निवासी युवती से शादी का झांसा देकर दो साल से दुष्कर्म करता रहा। युवती गर्भवती हुई तो गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में आरोपी सिपाही और उसके पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म व भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सिपाही मऊ जिले का निवासी है।

 

बलिया निवासी युवती अपने परिवार के साथ जौनपुर शहर में रहती है। उसका मनीष चौहान ;सिपाहीद्ध निवासी रानीपुर जिला मऊ के यहां दूर की रिश्तेदारी है। आरोप है कि घर आने जाने के दौरान मनीष झांसा देकर 21 जून 2022 को युवती को बलिया के एक होटल में ले गया। जहां जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया और डराकर व धमकी देकर उसके बाद भी दुष्कर्म करता रहा।

इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में लाइन बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपी सिपाही और उसके पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म व भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.