जौनपुर नगर के मोहल्ला बारादुआरिया में पुर्व प्रिंसिपल मरहूम नाजिम हुसैन के छोटे पुत्र समर नाजिम रिजवी द्वारा रोज़ा अफ्तार पार्टी का अयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुषमा पटेल मछलीशहर उनके साथ में
नगर पालिका परिषद भावी प्रत्याशी डा चित्रलेखा सिंह प्रवक्ता टी डी कालेज उनके पति विद्युत विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह समाजसेवी , सुषमा पटेल के साथ आए हसनैन जी सपा नेता, दुर्गा पूजा महासमिति के पुर्व अध्यक्ष विजय सिंह बागी, रोसी सोनकर, मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जफर मसूद , जौनपुर आजादरी काउंसिल के संस्थापक सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट
अबीरगढ़ टोला वार्ड से भावी सभासद पद के प्रत्याशी सैय्यद अफरोज हुसैनी, सैफ इलेक्ट्रोनिक के प्रोप्राइटर अजादर हुसैन , अंजुमन जुल्फेकारिया के सहाबेब्याज जहीर हसन,आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।