जौनपुर। सराय ख्वाजा पुलिस ने दो तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर चालान कर दिया। मामला रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे का है। आजमगढ़ जनपद के दो तथाकथित यूट्यूबर का पत्रकार बता कर महिला है बैठी फरियादी महिलाओं का वीडियो बनाने के साथ। सड़क पर आती-जाती महिलाओं का वीडियो बना रहे थे।
जैसे ही यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक सराय ख्वाजा अखिलेश मिश्रा को मिली उन्होंने दोनों तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि इनके खिलाफ धारा 294 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। ज्ञात हुआ है कि यह दोनों तथाकथित पत्रकार क्षेत्र में घूम के कभी प्राइमरी स्कूल का तो कभी किसी डॉक्टर का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का भी काम किया करते थे।
दोनों आजमगढ़ के रहने वाले बताए गए। ऐसे ही समाज में कुछ तथाकथित पत्रकार घूम घूम कर अवैध वसूली किया करते हैं और मोबाइल से वीडियो बनाकर धमकी भी दिया करते हैं। ऐसे तथाकथित पत्रकारों की भरमार इस समय हो गई है।