हजरत अली की शाहादत पर अली—अली, हाय अली की सदा से गूंज उठा शिराज—ए—हिंद
अंजुमन अजादरिया के नेतृत्व में इमाम बड़ा बड़ाघर से अलम और ताबूत का जुलूस निकाला गया जिसमे अली शहीद हुए की सदा गुंजती रही !
जौनपुर. शहर के मोहल्ला बारादुआरिया मरहूम नाजिम हुसैन प्रिंसिपल मौलाना आजाद इण्टर कालेज के समीप स्थित इमाम बड़ा बड़ाघर में 19 रमजान मंगलवार को हजरत अली की शहादत के मौके पर अलम और ताबूत क बरामद हुआ. जिसमे अंजुमन अजादरिया के हमराह यह जुलूस उठा और इसमें भारी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने शिरकत करके हजरत अली को खिराजे अकीदत पेश किया।
जुलस की शुरुआत में सबसे पहले सोजख्वान जनाब शबाब हैदर व उनके हमनवा ने अपने मक्सूस अंदाज़ में नजराने अकीदत पेश किया. उसके बाद मजलिस को नाजिम ज़ाकिर जनाब बेलाल हसनैन ने खेताब किया और हजरत अली की जिंदगी पर रोशनी डाली. इसके बाद जुलूस इमाम बड़ा बड़ाघर से बरामद हुआ !
जुलूस में मुख्य रूप से शिरकत किया जनाब मोलवी जमाल हसनैन नसीम, सैय्यद शाहनशाह हुसैन , सैय्यद रियाजुल हसन, सैय्यद शबीहुल हसन , समर नाजिम रिजवी, जौनपुर अजादारी काउंसिल के संस्थापक सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट, अंजुमन जुल्फेकारिया के नौहां खां जहीर हसन , सैय्यद दानिश हुसैन , नौहाँ खान मीसम, अमन की शान के समूह सम्पादक मेहदी हुसैन रिजवी सामिन एडवोकेट, मुंताजिर, आजादर हुसैन, सैय्यद शकील अहमद, वफादार हुसैन , सज्जाद हुसैन , रेहान अब्बास, सोनम, ऊषा,आदि लोग उपस्थित रहे!
जूलूस में आए हुए तमाम मोमनीन का शुक्रिया अंजुमन अजादरिया और तमाम मोहल्ले वासियों ने किया !