जुल्फेकार हुसैन बाबू ब्यूरो चीफ अमन की शान लखनऊ संस्करण
जौनपुर। ईद का त्योहार निकट आ गया है। इसे देखते हुए बाजार की रौनक बढ़ गयी है। किराना की दुकानों पर सिवईयों की बिक्री तेज हो गयी है। इसके अलावा इसमे पड़ने वाले अन्य सामाग्री मेवा, चीनी, काजू, किशमिश, मखाना आदि अधिक मात्रा में बिकने लगे है। ईद के पर्व में लोग कपड़ा अवश्य बनवाते हैं।
ऐसी स्थित दर्जी और कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कोतवाली चैराहा, ओलन्दगंज, जेसीज चैराहा, चहारसू चैराहा स्थित शापिंग माॅल और कपड़ों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है।