इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अतीक अहमद के हत्या के मामले को लेकर दिया बयान
रिपोर्ट अन्नू चौरसिया इटावा
रामगोपाल यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि अतीक अहमद के एक बेटे की हत्या हो सकती थी और एनकाउंटर हो गया कोई एनकाउंटर नहीं था फर्जी एनकाउंटर था, अतीक अहमद ने भी कहा था कि पुलिस अभिरक्षा में उनकी हत्या हो सकती है उनको सुरक्षा दी जाए और हो गई हत्या यह जानबूझकर की गई हत्या है लोकतंत्र के इतिहास में इस तरह का मर्डर पहले कभी नहीं हुआ यह सुनियोजित हत्या है और जब इसमें एजेंसी निष्पक्ष जांच करेगी जो 7 पुलिसकर्मी है वह भी 120b के मुल्जिम होंगे यह बहुत गंभीर मामला है इसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती सत्ता में पहुंचने के लिए किसी एक धर्म को चुन चुन कर मारने लगोगे तो दूसरे धर्म के लोग प्रसन्न हो जाएंगे
इमानदारी से सोचने वाले लोग इसको गलत ही मानेंगे और इसका परिणाम इनको भुगतना पड़ेगा क्या 10 बजे रात को किसी को मेडिकल के लिए ले जाया जाता है यह हत्या की पहले से ही प्लानिंग थी जो अपराधियों ने अतीक पर गोली चलाई क्या उन पर पुलिस ने गोली चलाई नहीं चलाई उन पर भी गोली चलानी चाहिए थी पुलिस को,अतीक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई